Highlights

इंदौर

मामला फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी का ...केपी सिंह के वेयर और दुकान से जब्त किए दस्तावेज

  • 27 Apr 2022

हीरानगर पुलिस की रिमांड पर हैं दोनों भाई
इंदौर। आरोग्य मेडिकल रिटेल की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में पकड़े गए केपीसिंह और उसके भाई रुपेंद्रसिंह हीरानगर पुलिस के रिमांड पर हैं। इस दौरान दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस मंगलवार को स्कीम 78 उनकी कंपनी के वेयर हाउस पहुंची। वेयर हाउस के साथ ही सुखलिया दुकान पर पुलिस टीम पहुंची थी। दोनों स्थानों से कई दस्तावेज एवं अन्य रिकार्ड बरामद किए गए हैं।
दरअसल सोमवार को दोनों भाईयों को कोर्ट में पेश किया गया था। वहां से हीरानगर पुलिस ने उनका रिमांड लिया है। हीरानगर में भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हैं,उस मामले में पूछताछ की जा रही है। फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने केपीसिंह उसके भाई रुपेंद्रसिंह और भाभी उर्वशी भदौरिया को आरोपी बनाया है। इन पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। लग्झरी लाइफ जीने वाले तीनों आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। इनके पास से बीएमडब्ल्यू भी जब्त की गई है। अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी का पैसा कहां इनवेस्ट किया है।
रिश्तेदार महिला से की थी लाखों की ठगी
 हीरानगर पुलिस अब महिला के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ कर रही है। हीरानगर पुलिस ने इनकी ही रिश्तेदार महिला के साथ लाखों की ठगी करने की वारदात की थी। केपी सिंह और रुपेंद्रसिंह ने महिला को सुखलिया में मेडिकल खुलवाकर कमीशन देने की बात कही थी और 20 लाख रुपए की ठगी कर डाली थी। दोनों भाई अपने जो भी दस्तावेज बरामद करवा रहे हैं या फिर कहीं भी जाने की बात होती है तो वे वकील के सामने ही करते हैं। रिमांड में भी ये ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं।