इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में रहने वाले भाजपा नेता सज्जनसिंह कुशवाह के अरंडिया बायपास के घर पर हुई पचास लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब परिवार के नौकरों की जानकारी लेकर उनसे पूछताछ की तैयारी है। उधर, पुलिस की जांच के बीच एक चेन पेड़ के नीचे मिली है, माना जा रहा है कि भागते समय चोरों के पास से यह गिर गई होगी।
तीन दिन पहले कुशवाह के घर से चोर आधा किलो से ज्यादा सोना, चार किलो चांदी और दस लाख रुपए नकद चुराकर ले गए थे। पहले दिन तो पुलिस ने घटना में लापरवाही की थी और एक सिपाही ही मौके पर पहुंचा था, लेकिन बाद में जब पता चला कि बड़ी चोरी है तो मंगलवार को एसीपी साक्षी सक्सेना जांच के लिए पहुंचीं और उन्होंने परिवार से पुराने नौकर और परिचितों की भी जानकारी मांगी। इधर, कुशवाह की मां मानाबाई जब टहलने निकलीं तो उन्हें पेड़ के पास दो तौले सोने की चेन मिली। शक है कि भागते समय चोरों के पास चेन गिर गई। उसी के फिंगर प्रिंट के आधार पर पुराने चोरों का रिकार्ड भी ढूंढा जा रहा है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
इंदौर
मामला भाजपा नेता के घर लाखों की चोरी का ... पेड़ के नीचे मिली चेन
- 06 Jul 2023