Highlights

इंदौर

मामला मासूम छात्र पर राउंडर से हमला करने का ... छात्रों की किशोर न्याय अधिनियम में जांच

  • 29 Nov 2023

 इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र के निजी स्कूल में खेलने के दौरान विद्यार्थियों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें तीन छात्रों ने मिलकर एक छात्र पर राउंडर से पैर-जांघ पर 108 से ज्यादा घाव कर दिए थे। मामले में पुलिस अब छात्रों पर जूवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है। इसमें हमला करने वाले छात्रों और घायल छात्र से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में बाल कल्याण समिति भी शामिल है।
घटना शुक्रवार को स्कूल परिसर में हुई थी और मामले में रविवार को पुलिस के पास शिकायत पहुंची थी। चौथी कक्षा के चार विद्यार्थी आपस में खेल रहे थे। इस दौरान झगड़ा हो गया। बाद में तीन छात्रों ने मिलकर राउंडर से हमला किया। मामले में पीड़ित विद्यार्थी के स्वजन पहले स्कूल के प्राचार्य को शिकायत करने पहुंचे, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन दिया है।