Highlights

इंदौर

मामला युवतियों द्वारा जासूसी का ... अभी नहीं जुटा सके ठोस जानकारी, स्थानीय संपर्कों की हो रही जांच

  • 24 May 2021


इंदौर। महू की जिन दो युवतियों पर पाकिस्तान के लिए जासूसी की शंका है। उन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने नजरबंद कर रखा है और उनसे जब्त लैपटाप, मोबाइल व अन्य गैजेट्स की जांच की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पांच दिन बाद भी कोई जानकारी युवतियों ने नहीं दी है। फिलहाल जांच में पाकिस्तानियों से चैट के सुबूत ही मिले हैं, वहीं फंडिंग की आशंका में हवाला कनेक्शन खंगाला जा रहा है। इधर युवतियों से आर्मी अस्पताल का टेक्निशियन और कुछ सैन्यकर्मी के संपर्कों  की भी जांच की जा रही है।
गवली पलासिया इलाके में रहने वाली हिना और यास्मिन रिटायर्ड नायक चांद खां की दूसरी पत्नी आयशा की बेटियां हैं। पहली पत्नी खतीजा के निधन के बाद चांद खां ने दूसरा निकाह किया था। चांद खां का भी वर्षों पहले निधन हो चुका है। सैन्य विज्ञान की छात्रा रही दोनों बहनें हिंदी साहित्य में एमए भी कर रही थीं। पुलिस उस प्रोफेसर की भी जांच कर रही है जिससे हिना और यास्मिन का संपर्क रहा है। सूत्रों के अनुसार यह तो स्पष्ट है कि युवतियां पाकिस्तान के आवेज, दिलावर, मंसूर और मोहसीन से वाट्सएप और फेसबुक पर चैटिंग करती थीं। इनमें से एक पर आइएसआइ एजेंट होने का शक है। उसने यास्मिन जैसी अन्य लड़कियों से भी दोस्ती कर ली थी।  युवतियां वाट्सएप कालिंग और वीडियो कालिंग करने लगीं। फेसबुक आइडी डिलिट होने के कारण शेष जानकारी नहीं मिल पाई है। आइबी ने फेसबुक मुख्यालय से संदिग्ध आइडी की जानकारी मांगी है।
अफसरों के मुताबिक यास्मिन, हिना, बड़ी बहन और इनकी मां के तीन खातों की जानकारी मिली है। हालांकि उनमें उतना ही लेनदेन मिला जितनी उनकी आमदनी है। पुलिस अब हवाला से लेनदेन का अंदेशा जताकर कनेक्शन खंगाल रही है। उधर, आर्मी अस्पताल के सीटी स्कैन सेक्शन का वो टेक्निशियन भी जांच की जद में है जिससे उनकी लगातार बात होती थी। युवतियां फिलहाल मां के इलाज के बारे में बात करना बता रही हैं। टीम का मानना है कि यदि युवतियां सिर्फ शादी के लिए पाकिस्तानियों से बातचीत करती थीं तो उन्होंने अलग-अलग सीम का प्रयोग क्यों किया और चेट क्यों डिलिट की। इसका जवाब युवतियां नहीं दे पा रही हैं, जिससे मामला संदिग्ध है।