20 नवंबर 2021 शनिवार से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी कार्तिक मास)
१) मार्गशीर्ष मास में इन तीन के पाठ की बहुत ज्यादा महिमा है, विष्णुसहस्त्र नाम, भगवत गीता और गजेन्द्रमोक्ष की खूब महिमा है... अधिक से अधिक बार पाठ करें।
२) इस मास में 'श्रीमद भागवत' ग्रन्थ को देखने की भी महिमा है। स्कन्द पुराण में लिखा है घर में अगर भागवत हो तो एक बार दिन में उसको प्रणाम करना।
३) इस मास में अपने गुरु को, इष्ट को "ॐ दामोदराय नमः" कहते हुए प्रणाम करने की भी महिमा है।
४) शंख में तीर्थ का पानी भरो और घर में जो पूजा का स्थान है, उसमें भगवान गुरु उनके ऊपर से शंख घुमाकर भगवान का नाम बोलते हुए वो जल घर की दीवारों पर छाटों उससे घर में शुद्धि बढ़ती है, शांति बढ़ती है, क्लेश झगड़े दूर होते है।
- बाबापण्डित (http://www.babapandit.com)
बाबा पंडित
मार्गशीर्ष मास विशेष
- 19 Nov 2021