विदिशा। मिर्ची बाबा के नाम से महामंडलेश्वर बाबा ने बुधवार को विदिशा की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया। यहां गौशालाओं में गायों की दुर्दशा के लिए शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने जिला प्रशासन पर भी शिवराज सरकार के दबाव में आकर उन्हें 1 घंटे से ज्यादा इंतजार करवाने का भी आरोप लगाया। गायों की दुर्दशा पर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने का भी ऐलान किया।
प्रेस क्लब संघ कार्यालय में वार्ता के दौरान उन्होंने शिवराज सरकार और प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई। पठारी हवेली के सांवरिया गौशाला के संचालक ओमप्रकाश प्रजापति ने तो राशि नहीं भेजे जाने का प्रशासन पर आरोप लगाया। हालांकि हफ्तेभर पहले इसी स्थान पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने निरीक्षण किया था। उस वक्त संचालक ओमप्रकाश ने इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं की थी। जब पत्रकारों ने सवाल-जवाब किए तो वे संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए।
पुतला जलाने का प्रयास विफल
शाम के समय माधवगंज पर मिर्ची बाबा ने सीएम का पुतला जलाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस और प्रशासन ने विफल कर दिया। मिर्ची बाबा का आरोप है कि गौशाला में गायों के लिए शासन से 6 महीने से राशि नहीं भेजी गई है। उन्होंने मांग की है कि प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से 50 की राशि भेजी जाए। राष्ट्रीय स्तर पर उसे राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने शासन और प्रशासन के खिलाफ माधवगंज पर पुतला दहन का ऐलान किया था, जिसे भारी पुलिस बल ने विफल कर दिया।
विदिशा
मिर्ची बाबा का सरकार पर हमला, गायों की दुर्दशा के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार
- 17 Feb 2022