इंदौर। नगर निगम का आगामी वित्त वर्ष का बजट मार्च में पेश होने की संभावना जताई जा रही है। हालाकि इसको लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है किंतू बजट को लेकर आज शनिवार को समीक्षा बैठक होगी। बताया जा रहा है कि आयुक्त द्वारा बुलाई जा रही इस बैठक में सभी अपर आयुक्त तथा विभागों के प्रमुख मौजूद रहेंगे। सिटी बस कार्यालय में आज सुबह होने वाली इस बैठक में बजट के विभिन्न बिंदूओं को लेकर चर्चा की जाएगी तथा तारीखें भी फायनल की जा सकती है। इस बार संभवत: 5 हजार करोड़ का बजट होगा जिसमें कई विकास कार्य करने का दावा किया जाएगा। सड़क, पेयजल, बगीचे, स्ट्रीट लाइट, स्कूल, खेल मैदान समेत कई प्रकार के विकास कार्य व योजनाओं में निगम हर माह करोड़ों रुपए खर्च करता है। चालू वित्तीय वर्ष में जनकार्य, जल यंत्रालय, स्वास्थ्य समेत नर्मदा प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए आज बैठक में समीक्षा की जाएगी।
इंदौर
मार्च में आएगा निगम का बजट, आज बैठक
- 12 Feb 2022