रतलाम-नरसिंहपुर समेत 6 शहरों में तेज गर्मी; मंडला-दमोह सबसे गर्म
भोपाल। भोपाल में मंगलवार को पारा 35.3 डिग्री दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश में मार्च में गर्मी तेवर दिखाने लगी है। मंगलवार को कई शहरों में टेम्प्रेचर ज्यादा रहा। भोपाल में इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 35.3 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला और दमोह सबसे गर्म रहे। यहां दिन का तापमान 36.6 डिग्री रहा। नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रतलाम और सिवनी में भी पारा 36 डिग्री या इससे अधिक रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन तक प्रदेश में हल्के बादल छा सकते हैं। इससे टेम्प्रेचर में गिरावट भी हो सकती है। मार्च के दूसरे पखवाड़े में गर्मी के तेवर फिर से तीखे हो सकते हैं। पूर्वी हवाएं चलने से गर्मी का असर बढ़ा है।
पचमढ़ी में ही टेम्प्रेचर सबसे कम
प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में मंगलवार को पारा सबसे कम 29.4 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी सभी शहरों में टेम्प्रेचर 30 डिग्री से अधिक ही दर्ज किया गया है।
मार्च के आखिरी में और बढ़ेगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मार्च के आखिरी सप्ताह में गर्मी का असर और बढ़ेगा। इस महीने के आखिरी दिनों में तेज गर्मी का ट्रेंड है। इस बार पहले पखवाड़े में ही गर्मी तेवर दिखाने लगी है। अनुमान है कि आखिरी दिनों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
भोपाल में आज भी तेज गर्मी के आसार
भोपाल में भी गर्मी का असर बढ़ा है। रविवार को पारा 34.5 डिग्री रहा था, जबकि सोमवार को 33.3 डिग्री रहा। मंगलवार को टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई और पारा 35.3 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। इसके बाद एक-दो डिग्री की गिरावट भी हो सकती है।
मंडला-दमोह सबसे गर्म रहे
मंगलवार को मंडला और दमोह सबसे गर्म रहे। पारा 36.6 डिग्री पहुंच गया। बड़े शहरों में भोपाल में 35.3 डिग्री, इंदौर में 33.7 डिग्री, ग्वालियर में 33.4 डिग्री, जबलपुर में 34.8 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 34 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल
मार्च में तेवर दिखा रही गर्मी, भोपाल में पहली बार 35 डिग्री पार
- 13 Mar 2024