बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्मी दुनिया में भी अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी हैं। तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। इसके अलावा तापसी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। तापसी ने कई फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग कर इंडस्ट्री में नाम कमाया है। साथ साथ तापसी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कई बार वह ट्रोल भी होती रहती हैं और विवादों में आ जाती हैं। हाल ही में तापसी ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला है। इन सब के बीच तापसी एक बार चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल, तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिस तरह से वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करती रहती हैं, उससे उनकी प्रासंगिकता को मान्यता मिल रही है। इंटरव्यू में तापसी पन्नू से पूछा गया कि आखिर वह कैसे अपनी हर चीज, यहां तक कि छींकने तक को लेकर सुर्खियों में आ जाती है। इस पर तापसी का जवाब काफी सुर्खियां बटोर रहा है और यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि उन्होंने यह बयान कंगना रणौत पर तंज करने के लिए दिया है।