Highlights

इंदौर

मैरिज गार्डन संचालक पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

  • 06 May 2023

इंदौर। शराब पीने से रोकने पर मैरिज गार्डन संचालक पर प्राणघातक हमला करने वाले चार आरोपियों को द्वारकापुरी ने गिर तार कर लिया है।
  द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित उत्कर्ष गार्डन प्रजापत नगर में चाकूबाजी की घटना हुई थी जिसमों दो व्यक्ति गौरव परा या निवासी प्रजापत नगर व उनका छोटा भाई सौरभ परा या घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर हमला करने वाले मानसिंह विश्वमर्का निवासी प्रजापत नगर और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मानसिंह विश्वकर्मा निवासी प्रजापत नगर,प्रदीप चौहान निवासी श्रदासबुरी कालोनी,राजकुमार ठाकुर निवासी रिषीपैलेस और तुषार परमार निवासी आस्था पैलेस को गिर तार किया।