वेबसीरीज 'मिर्जापुर' में मुन्ना भैया के खास दोस्त ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। ब्रह्मा ने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ब्रह्मा को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद वह डॉक्टर से गैस की दवाई लेकर घर वापस लौट आए। इसके बाद उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई और ब्रह्मा की लाश तीन दिन तक बाथरूम में पड़ी रही। तीन दिनों बाद मुंबई में पुलिस उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है। जिससे पता चल सके कि मौत कब और कैसे हुई। एक्टर दिव्येंदु ने ब्रह्मा के साथ एक तस्वीर शेयर कर दुख जाहिर किया है। तस्वीर में दिव्येंदु और ब्रह्मा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए दिव्येंदु ने लिखा- 'RIP ब्रह्मा मिश्रा, हमारा ललित अब इस दुनिया में नहीं रहा। सभी उसके लिए प्रार्थना करें।' फैंस इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं और दुख जाहिर कर रहे हैं।
मनोरंजन
'मिर्जापुर' में 'ललित' का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का निधन
- 03 Dec 2021