Highlights

इंदौर

मूर्ति बनाने वाले पिता-पुत्र ने कई लोगों को ठगा

  • 28 Apr 2023

इंदौर। पैसे के लालच में लोग अब मंदिर और मूर्ति के नाम पर चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खजराना क्षेत्र का सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति और उसके लड़के ने अनेक लोगों से रुपए एडवांस लेकर मंदिर और मूर्ति का सौदा कर लिया है, मगर डिलीवरी नहीं दी।
खजराना मंदिर के समीप 301, गणेशपुरी कॉलोनी में जयदेव शर्मा और उसका लड़का आर्यन शर्मा मार्बल के मंदिर और मूर्ति की दुकान चलाते थे। इस दौरान दोनों पिता-पुत्र ने कई लोगों को मंदिर और मूर्ति की आकर्षक डिजाइन दिखाकर हजारों रुपए एडवांस ले लिए। लेकिन मूर्ति और मंदिर की डिलीवरी नहीं दी। इस कारण दुकान में मूर्ति देने व रुपए लौटाने के लिए हंगामा करने लगे तो दुकान मालिक ने दुकान युवक रोहन सोलंकी निवासी 208, संचार नगर एक्सटेंशन को दे दी। रोहन ने अपनी जीविका चलाने के लिए तीन माह पूर्व ही यह दुकान ली और दुकान में मूर्ति और मार्बल के मंदिर का कारोबार शुरू कर दिया। दुकान लेते ही पिछले दुकानदार के पीडि़त लोग दुकान पर आने लगे और मंदिर-मूर्ति दो या रुपए लौटाने का दबाव बनाने लगे। रोजाना तीन-चार लोग आते हैं और कहते हैं कि हमारे पैसे वापस करो। इससे पीडि़त रोहन ने दोनों बाप-बेटे जयदेव व आर्यन शर्मा को ढूंढा और इनके घर गए तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।  उसके खिलाफ कनाडिय़ा और खजराना थाने में धोखाधड़ी सहित कई अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं। जब पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत की जाती है तो वह इसे साधारण घटना समझकर टाल देती है।