भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर बवाल हो गया. लोगों ने चक्का जाम कर आगजनी की. इस दौरान जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची, तो पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया. इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.
दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए भरतपुर में मूर्ति पॉलिटिक्स शुरू हुई है. यहां नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने अंबेडकर की मूर्ति लगाने का ऐलान किया था. वहीं, जाट समाज भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में जाट समाज के लोग विधायक के खिलाफ बुधवार को धरने पर बैठ गए.
इसके बाद जाट समाज के लोगों ने चक्का जाम कर दिया. धीरे धीरे प्रदर्शनकारी उपद्रव करने लगे. यहां आगजनी की गई और जब प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस पहुंची, तो गाड़ियों पर पथराव किया गया. इसके बाद पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे.
नदबई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले एक चौराहे पर 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जानी थी. लेकिन 12 अप्रैल की शाम को ही जाट समुदाय के लोग यहां इकट्ठा हो गए और चक्का जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया और आगजनी भी की गई.पुलिस को भी कार्रवाई करनी पड़ी. इसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने सामने आ गए.
साभार आज तक
भरतपुर
मूर्ति लगाने पर बवाल, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव और आगजनी
- 13 Apr 2023