Highlights

मुरैना

मुरैना के पटाखा बाजार में 3 दुकानें खाक

  • 04 Nov 2021

टिकड़ी की बंदूक से निकली चिंगारी ने पकड़ी आग, छूटने लगे रॉकेट, फूटने लगे बम
मुरैना। मुरैना जिले के पोरसा कस्बा बुधवार शाम पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई। देखते-ही देखते पटाखे छूटने लगे। करीब एक घंटे तक पटाखे चलते रहे। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में तीन दुकानें खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई रॉकेट एक साथ उड़ रहे थे, तो कई बम एक साथ फूट रहे थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जाता है कि किसी बच्चे ने चिटपिटी वाली बंदूक से चिटपिटी चलाई। इससे उठी चिंगारी के कारण दुकान में आग लग गई।
जलने से बच गईं 70 दुकानें
इलाके में 70 पटाखे की दुकानें लगी हैं। शाम करीब 6 बजे सब कुछ सामान्य था। लोग पटाखे खरीद रहे थे। अचानक एक दुकान से पटाखे फूटने लगे। देखते ही देखते पास ही मौजूद तीन दुकानों में आग लग गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड पानी डाल रही थी। इसके बावजूद पटाखे फूट रहे थे। हादसे में धर्मेन्द्र राठौर, राजू बरेठा व गौरव सिंह की दुकानें खाक हो गई हैँ। लोगों ने बताया कि एक दुकान पर एक व्यक्ति पटाखा लेने आया। एक बच्चे ने टिकड़ी वाली बंदूक खरीदी और टिकड़ी भी। जब तक उसके पिता दुकान वाले को पैसे देने लगे, उसी दौरान बच्चे ने दुकान पर ही बंदूक चला दी। बंदूक चलते ही उससे निकली चिंगारी पटाखों पर गिर गई। चिंगारी गिरते ही पटाखे में आग लग गई और पटाखे फूटने लगे। देखते ही देखते दुकान में पटाखे फूटने लगे। आग ने पड़ोस में मौजूद दो अन्य दुकानों को भी गिरफ्त में ले लिया।
मंजर देखकर सहम गए लोग
पटाखों की आवाज इतनी तेज थी कि देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। पटाखे इतनी तेजी से फूट रहे थे कि देखने वाले सहम गए। अंबाह एसडीओपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि तीन दुकानें पूरी तरह से जल गई हैं। फिलहाल जनहानि नहीं हुई है।