गंगूबाई काठियावाड़ी के दत्तक (अडॉप्टेड) पुत्र बाबूरावजी शाह ने आज तक से बातचीत में आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म को लेकर कहा है, "मेरी मां को तो वेश्या बनाकर रख दिया…लोग अब उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।" उनके परिवार के वकील ने कहा, "आप एक सोशल ऐक्टिविस्ट को...वेश्या के रूप में पेश कर रहे हैं।"
मनोरंजन
मेरी मां को तो वेश्या बनाकर रख दिया: गंगूबाई काठियावाड़ी का बेटा
- 17 Feb 2022