Highlights

राज्य

मोरारी बापु ने भारतीय खिलाड़ियों को भेजे आर्शीवाद स्वरूप 57 लाख....!

  • 08 Aug 2021

खिलाड़ी और साथियों को मिलेंगे 25-25 हजार

अमरकंटक  म.प्र. ।  प्रसिद्ध रामकथा वाचक संत पूज्य मोरारी बापु के द्वारा जापान में आयोजित ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी लोगों को 25-25 हजार रूपये की राशि देने के साथ ही उन्होंने अपना आशीर्वाद और प्रसन्नता  अपनी व्यासपीठ से उदघोषित की है जो इन दिनों अमरकंटक में रामकथा के रूप में प्रवाहित हो रही है।

 गौरतलब है कि इन दिनों जापान मैं ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 127 भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।बहुत से खिलाड़ियों को तो सफलता मिली है लेकिन कुछखिलाड़ियों को सफलता नहीं मिली है इन खिलाड़ियों के साथ में कुछ अन्य कोच सहित कुछ अन्य लोग भी शामिल होकर गए हैं। जिनकी संख्या मिलाकर लगभग 228 हो रही है 
मोरारी बापू ने इन सभी की हौसला अफजाई करते हुए कथा के दौरान व्यासपीठ से ही यह वाक्य कहे हैं कि ओलंपिक में जीतना अलग बात है लेकिन उस में भाग लेना ही अपने आप में एक मिसाल है ऐसे सभी खिलाड़ी और उनके साथ गए ऐसे सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई और आशीर्वाद उन सभी लोगों तक तुलसी दल के रूप में वह अपना आशीर्वाद भेज रहे हैं सभी लोगों को दी जाने वाली यह पूरी राशि मिलाकर लगभग 57 लाख रूपये हो रही है ।