मेरठ। यूपी के मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना गेट के पास प्राथमिक विद्यालय वैदवाड़ा में सोमवार को मिड डे मील के दौरान बच्चे को मीट खिलाया गया। बच्चे ने घर जाकर इसकी जानकारी दी तो परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। भाजपाइयों ने पुलिस और बीएसए से शिकायत कर दी, जिसके बाद हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। बीएसए ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। कोतवाली में हेड मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना गेट चौकी के पीछे प्राथमिक विद्यालय वैदवाड़ा खंड-2 है। इस स्कूल में जत्तीवाड़ा निवासी दो भाई पढ़ने जाते हैं। बच्चों ने सोमवार दोपहर घर पहुंचकर बताया कि आज स्कूल में हेड मास्टर मोहम्मद इकबाल ने 100 रुपये बच्चों को देकर मीट मंगवाया। बड़े भाई ने परिजनों को बताया कि हेड मास्टर ने उन्हें मीट खाने के लिए कहा, लेकिन उसने नहीं खाया। इसके बाद हेड मास्टर ने छोटे भाई को मीट खिला दिया। इस जानकारी पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। दूसरी ओर, कई भाजपा नेता स्कूल पहुंच गए और हंगामा कर दिया। पुलिस ने हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद बीएसए ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मेरठ
मेरठ के प्राथमिक विद्यालय वैदवाड़ा में बच्चे को खिलाया मीट, हेडमास्टर सस्पेंड; पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 13 Aug 2024