Highlights

मेरठ

मेरठ में 14 साल की लड़की का अपहरण कर रेप, पुलिस ने किया अपहरण का मुकदमा दर्ज, गर्भवती हुई तो..

  • 14 Jun 2023

मेरठ। मेरठ में किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म मामले में टीपीनगर पुलिस की कारगुजारी सामने आई है। आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म को नजर अंदाज कर अपहरण में मामला दर्ज किया। मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब 14 साल की मासूम गर्भवती हो गई। मंगलवार को मां अपनी बेटी को लेकर एसएसपी से मिली और न्याय मांगा।
एसएसपी से मिली महिला ने बताया तीन माह पहले उसकी 14 वर्षीय बेटी का एक युवक ने अपहरण कर लिया। पुलिस से शिकायत की तो अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पिछले महीने पुलिस ने बेटी को बरामद कर उन्हें सौंप दिया और आरोपी को जेल भेज दिया। कुछ दिन पहले उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई। डाक्टर ने जो बताया उसे सुनकर उनके होश उड़ गए। मासूम बेटी ढाई माह की गर्भवती थी। उन्होंने टीपीनगर थाने जाकर पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने मदद करने से हाथ खड़े कर दिए। आरोपी पक्ष के लोग उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने टीपीनगर पुलिस से बात की तो पता चला कि मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। थाना पुलिस ने धमकी दिए जाने की बात से अनभिज्ञता जताई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान