नई दिल्ली । महाराष्ट्र के पुणे शहर में बेकरी में काम करने वाले अनुसूचित समाज के युवक के धर्मांतरण मामले में हंगामा होने के दूसरे दिन ही युवक ने दोबारा हिंदू धर्म में वापसी कर ली। ग्रामीणों ने युवक का ढोल नगाड़ों के साथ घर वापसी पर स्वागत किया। युवक ने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए धर्मांतरण की बात स्वीकार की है।
ग्राम सेद़ोबेरखां निवासी डेविड कुमार पिता की मृत्यु के बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद पिछले वर्ष दूसरे वर्ग के युवकों के साथ महाराष्ट्र के पुणे में बेकरी में काम करने गया था। वहां बेकरी संचालकों ने गरीबी दूर करने का प्रलोभन देकर उसका धर्मांतरण कर नाम बदल कर मो. बिलाल रख दिया। स्थानीय ग्रामीणों को उसके धर्म परिवर्तन की बात तब पता चली जब डेविड पिछले सप्ताह बहन की शादी में शामिल होने गांव आया। परिजन उसकी बढ़ी दाढ़ी और इस्लामिक रीति रिवाज की हरकतें देखकर दंग रहे गए। परिजनों ने पूछा तो डेविड ने पुणे में धर्म परिवर्तन की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अब घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी।
परिजनों के आग्रह पर हिंदू संगठनों ने डेविड से बिलाल बने युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया। हिंदू युवा वाहिनी मंडल प्रभारी डा.एनपी सिंह ने गांव के ही गैर संप्रदाय के युवकों पर आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर मामला दर्ज कराने की मांग की थी। शनिवार को गांव के रविदास मंदिर में पुजारी राधे मोहन ने डेविड कुमार की पूजा अर्चना कराकर हिंदू धर्म में वापसी कराई। ग्रामीण और परिजन ढोल बाजे के साथ डेविड को घर लेकर गए।
थाना प्रभारी हरीश कुमार का कहना है कि युवक के दोबारा धर्म परिवर्तन का मामला संज्ञान में नहीं है। हिंदू जागरण मंच नगर अध्यक्ष रवि भटनागर का कहना है कि डेविड की हिंदू धर्म में घर वापसी हुई है। हिंदू धर्म अनुसार उसका शुद्धीकरण संस्कार होना बाकी है। डेविड के फिर से हिंदू धर्म में वापसी डा.एनपी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, रवि भटनागर, आकाश शर्मा, आरएसएस खंड कार्यवाह अर्पित त्यागी के प्रयासों से संभव हुई है।
credit- अमर उजाला
देश / विदेश
मेरठ में धर्मांतरण : युवक ने फिर अपनाया हिंदू धर्म
- 26 Jul 2021