इंदौर । एमजी रोड थाने में आदिल शेख पिता रियाजुद्दीन शेख निवासी गीता नगर की शिकायत पर आरोपी सोहेल पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करता है। सोहेल पटेल और उसका एक पुराना प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। इस मामले में सोहेल की जिला न्यायालय में पेशी थी। आरोपी उसे चंदन नगर चौराहे पर मिला। दोनों साथ में जिला कोर्ट पहुंचे, दोपहर में वह फोन पर बात कर रहा था तो आरोपी सोहेल ने उसे फोन पर बात करने से रोका। गालियां दी और धमकाया उसने विरोध किया तो उसका गला पकड़ लिया और मारपीट भी की है। जिससे उसे चोट आई है। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
विक्षिप्त युवती को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
इंदौर। महू की कोतवाली पुलिस का वाहन चेकिंग के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक कार्य देखने को मिला। यहां डीएसओआई चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान लावारिस हालात में विक्षिप्त युवती देर रात को मिली। जिसे पुलिसकर्मियों ने रातभर वन स्टॉप सेंटर में रखा। वहीं दूसरे दिन उसे मानसिक चिकित्सालय पहुंचाया। यहां डीएसओआई चौराहे पर एसडीओपी दिलीपसिंह चौधरी व थाना प्रभारी संजय द्विवेदी पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक 18 से 20 उम्र की मानसिक विक्षिप्त युवती लावारिस हालात में घूमते हुए मिली। जिससे पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पा रही थी। मानसिक चिकित्सालय बाणगंगा इन्दौर रेफर किया गया।
टक्कर मारी, फिर ले गया अस्पताल
इंदौर। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद रिक्शा वाला ही उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया। देवासनाका पर रिक्शा क्रमांक एमपी-09 डीआर 0966 के चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार लगी, जिससे युवक के दोनों पैरों में चोंटे आई। टक्कर मारने के बाद चालक ने सहृदयता भी दिखाई और अपने ही लोडिंग रिक्शा में पीछे युवक को लेटाकर अस्पताल तक ले गया।