Highlights

इंदौर

मॉल के बाहर एमओएस में बना रखी थी अस्थाई दुकानें, निगम के अफसरों ने की जांच

  • 03 Nov 2021

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर में अनाधिकृत रूप से निर्माण करने वाले बहुमंजिला इमारतों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। यही वजह है कि निगम की टीम मंगलवार सुबह एबी रोड पर स्थित सी 21 और मल्हार माल की जांच करने पहुंची।
निगम के दो फोन अधिकारी भवन निरीक्षक यहां पर जांच के लिए पहुंचे तो पाया कि मॉल के बाहर एमएस में केनोपी और कियोस्क लगाकर दुकान का संचालन किया जा रहा था। ऐसे में निगम अफसरों ने मॉल की नपती कर जांच शुरू की। नंबर सात के भवन निरीक्षक स्थित खरे के मुताबिक जांच में फिलहाल पाया गया कि माल के एमओएस में किओस्क और दुकाने बनाई गई है जो कि अनाधिकृत है। अभी जांच रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अफसरों को सौंपी जाएगी। इसके पश्चात माल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मॉल के बाहर दीपावली त्यौहार के अवसर पर अक्सर सजावटी वस्तुएं और घरेलू उपयोगी वस्तुओं की छोटी-छोटी अस्थाई दुकानें लगाई जाती हैं। पूर्व में भी नगर निगम द्वारा मॉल पर इस तरह की दुकान लगाने पर कार्रवाई की जा चुकी है। निगम की टीमें अलग-अलग जोन में पिछले कई दिनों से अनधिकृत रूप से निर्माण करने और अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा निगम द्वारा बहुमंजिला इमारतों और घरों में 30 प्रतिशत से अधिक निर्माण किए जाने पर कंपाउंडिंग शुल्क जमा कर निर्माण को नियमित करवाने की कार्रवाई भी की जा रही है। अभी तक शहर के 430 लोगों द्वारा कंपाउंडिंग के लिए निगम के पास आवेदन पहुंचे हैं।कंपाउंडिंग शुल्क से निगम को करीब नौ करोड़ रुपये की आय अब तक हुई है।