Highlights

इंदौर

मॉल में पुलिस ने की माकड्रिल

  • 19 Jun 2024

पुलिस ने बच्चों का किया रेस्क्यू
इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को 18 सिख नाबालिग बच्चों के रेस्क्यू किया है। एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि बच्चों को बड़वानी से अशोक पंवार और नवीन चौहान गाड़ी में लेकर आए थे। बच्चों को लुधियाना में गुरुमत ज्ञान कॉलेज में पढ़ाई के लिए ले जाया जा रहा था। सभी बच्चे दो साल से लुधियाना के कॉलेज में पढ़ते हैं, ये छुट्टियों में अपने घर आए थे। जो इन्हें ले जा रहे थे, वे उन्हें रेलवे स्टेशन छोडऩा चाह रहे थे। यहां से लुधियाना जाते। इनके पास टिकट नहीं था इसलिए सभी बच्चों को सीडब्लूसी के हवाले कर उनके परिजन को बड़वानी से इंदौर के लिए बुलाया है।

इंदौर। शहर की सुरक्षा व्यवस्था तथा विभिन्न आयोजनों को देखते हुए पुलिस लगातार महत्वपूर्ण स्थानों की चैकिंग, निरीक्षण एवं आपातकालीन स्थिति का  जायजा ले रही है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में  सुरक्षा शाखा एवं बीडीडीएस टीम ने सी-21 मॉल में आपातकालीन स्थिति से निपटने मॉक ड्रिल की। ड्रिल में मॉल के सुरक्षा स्टाफ को लेकर किस प्रकार सुरक्षा का ध्यान रखा जाए, का जीवंत अभ्यास कराया। पुलिस अधिकारियों ने मॉल की सुरक्षा के संबंध में स्टाफ के साथ आम जनता से भी बात की।

आपस में भिड़े दो युवक
इंदौर। बडग़ोंदा क्षेत्र के ग्राम नांदेड में रहने वाले युवक को आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आशीष पिता सुभाष की शिकायत पर कश्मीर और राकेश के खिलाफ केस दर्ज किया। आशीष ने पुलिस को बताया कि घर के काम का नहीं करने की बात को लेकर उसका आरोपियों से विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने उसके साथ में गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। आरोपियों के साथी ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से कश्मीर की शिकायत पर आशीष के खिलाफ केस दर्ज किया। कश्मीर का कहना है कि अपने उसके दोस्त राकेश के साथ आरोपी को समझाने के लिए गया। वह उसके साथ में गाली गलौज कर रहा था। इस पर आरोपी उसके साथ ही विवाद करने लगा। विवाद बढा तो उसके साथ में मारपीट कर दी। जब काजल उसे बचाने के लिए आई तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया।