Highlights

देश / विदेश

मौलवी करना चाहता था तीसरी शादी, गुस्साई बीवी ने चाकू से गुप्तांग पर कर दिया हमला, ज्यादा खून निकलने से मौत

  • 26 Jun 2021

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले में एक मौलवी को उसकी दो पत्नियों में से एक ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो तीसरी शादी करने करना चाहता था। ज्यादा खून निकलने की वजह से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौलवी की अपनी दो पत्नियों के साथ अक्सर तीसरी शादी को लेकर लड़ाई होती रहती थी।
57 साल के मौलवी अहमद की गुरुवार देर रात को भी इस मुद्दे पर अपनी दो पत्नियों के साथ तीखी बहस हुई थी। पत्नियों में से एक हजरा ने उसे इस मामले पर फटकार लगाई तो मौलवी ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इसके बाद रात में गुस्साई पत्नी ने किचन के चाकू से उसके प्राइवेट पर तब हमला कर दिया जब वह सो रहा था।
हमले की वजह से मौलवी की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी महिला ने अपने रिश्तेदारों की मदद से उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। पड़ोस में से किसी को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद भौरा कलां थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
credit- लाइव हिन्दुस्तान