-इन्दौर जिले में 1.77 करोड़ यूनिट दैनिक बिजली वितरण
इन्दौर। भीषण गर्मी के दौरान आबादी क्षेत्रों में बिजली की मांग ने ही रिकॉर्ड तोड़े हैं। पिछले 24 घंटों में मालवा निमाड़ में 8.56 करोड़ यूनिट बिजली का रिकार्ड तोड़ वितरण किया गया है। यह पिछले वर्ष समान अवधि से लगभग आठ प्रतिशत ज्यादा है। इन्दौर जिले में ही पौन दो करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली का वितरण किया गया है। मप्रपविविक्षेकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ग्रीष्मकाल में पेयजल स्त्रोत व अस्पतालों की बिजली वितरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को कृषि क्षेत्रों के लिए 10 घंटे दैनिक और अन्य क्षेत्रों के लिए 24 घंटे बिजली वितरण के आदेश हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में सभी 15 जिलों में बिजली वितरण गत वर्ष समान अवधि से साढ़े सात फीसदी ज्यादा हुआ है। इन्दौर शहर में 1 करोड़ 28 लाख यूनिट, इन्दौर जिले में 1 करोड़ 77 लाख यूनिट बिजली वितरित की गई है। इसी तरह धार जिले में लगभग 1 करोड़ 38 लाख यूनिट, रतलाम जिले में 46 लाख यूनिट, उज्जैन जिले में 74 लाख यूनिट, देवास जिले में 61 लाख यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। श्री तोमर ने बताया कि जून के 10 दिनों में लगभग 82 करोड़ यूनिट बिजली का कम्पनी क्षेत्रों में वितरण किया गया है।
इंदौर
मालवा-निमाड़ में ग्रीष्मकाल में बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड
- 12 Jun 2023