8550 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर लगे, मेरी छत-मेरी बिजली की भावना से ले रहे उपभोक्ता रुचि
इंदौर । मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के मालवा-निमाड़ में घरों, कार्यालयों, परिसरों, छतों पर सोलर पैनल्स लगाकर बिजली बनाने वालों की संख्या अब बढ़कर 8550 हो गई है। रूपटॉप सोलर नेट मीटर से जुड़ी इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता अब 110 म२गावॉट के करीब हो गई है।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में प्रतिमाह इस ग्रीन एनर्जी कार्य से बड़ी संख्या में उपभोक्ता जुड़ते जा रहे हैं। अब इंदौर शहर के मध्य एवं सीमावर्ती क्षेत्र में करीब 5100 एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कुल 8550 स्थानों पर पैनल्स लगाई गई है। कुल पैनल्स की संख्या एक लाख से ज्यादा है। इन स्थानों पर स्थापित पैनल्स की कुल विद्युत उत्पादन अधिकतम क्षमता 110 मेगावॉट के ऊपर है। 59 मेगावॉट क्षमता की पैनल्स निम्न दाब उपभोक्ताओं ने अपने यहां स्थापित की है। वहीं 51 मेगावॉट से ज्यादा की क्षमता की पैनल्स उच्चदाब उपभोक्ताओं के परिसरों में स्थापित है।
उपभोक्ताओं के बिल में आ रही कमी
प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि सौर ऊर्जा की ओर बिजली कंपनी के उपभोक्ताओं की रुचि कार्बन उत्सर्जन में कमी और हरित ऊर्जा की दिशा में महत्वपूर्ण है। तोमर ने बताया कि समय-समय पर सोलर नेट मीटर योजना में शासन की ओर से सब्सिडी मिलती है। इस रुचि से जहां मौजूदा बिजली उपभोक्ताओं के बिल में कमी आ रही है, वहीं भविष्य के लिए हरित ऊर्जा की ओर भी व्यापक समर्पण देखने को मिल रहा हैं।
इन क्षेत्रों के परिसरों में सबसे ज्यादा रुचि-
इंदौर शहर एवं आसपास - 5100
उज्जैन जिला - 1060
रतलाम जिला - 345
धार जिला - 310
खरगोन जिला - 290
नीमच जिला - 210
इंदौर
मालवा-निमाड़ में सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन को लगे पंख
- 17 Nov 2023