इंदौर। निमाड़ जैसे तप रहे मालवा के दिन और रात, जी हां इन दिनों इंदौर का हाल निमाड़ जैसा हो रहा है। खरगोन, खंडवा के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो लगभग एक जैसा ही है। इंदौर में दिन चढ़ते ही गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। ऐसे में सड़कें दिन में सुनसान नजर आने लगी हैं। शहर का ट्रैफिक शाम ढलते ही भले बढ़ने लगता है, लेकिन जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ता है लोगों की आवाजाही कम नजर आती है।
धूप से बचने के लिए लेना पड़ा सहारा
दोपहर में टू व्हीलर वाहन से चालकों को तपती धूप का सामना करना पड़ा। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग अलग-अलग सहारा लेते नजर आए। कोई हेलमेट तो कोई मुंह पर स्कार्फ लगाकर निकल रहा था। कोई मुंह पर कपड़ा, रुमाल, टोपी लगाए नजर आया। कई लोग छाता लेकर भी धूप से बचाव करते दिखे।
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इंदौर का अधिकतम तापमान 39.9 रहा, जबकि खंडवा का 39.5 और खरगोन का 39.0 रहा। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23.0 रहा, जबकि खंडवा का और खरगोन का भी न्यूनतम तापमान 23.0 रहा।
ठंडे पेयजलों से थोड़ी राहत
गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी के ठेलों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। नींबू पानी, नींबू शिंकजी पीकर लोगों को थोड़ी राहत का एहसास जरुर हुआ, लेकिन गर्मी के तीखे तेवर शाम तक बने रहे। गर्म हवाओं के थपेड़े दिनभर लोगों को लगते रहे।
गर्मी इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए धूप में लिकलने पर पसीने छूट रहे थे। चमड़ी में जलन का एहसास हो रहा था। इधर, मौसम जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।
मई के पहले हफ्ते की बात करें तो 1 मई को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 19.6 डिग्री सेल्सियस था। 7 मई को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस था। बुधवार को अधिकतम तामपान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
इंदौर
मालवा में निमाड़ जैसी तपन, लगातार तीसरे दिन 40 डिग्री रहा पारा, गर्म हवा के लगे थपेड़े
- 11 May 2023