इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा से सूर्यवंशी कुरील समाज से जुड़े प्रदेश कांग्रेस सचिव तेजप्रकाश राणे एवं संतोष वर्मा, राजेश यादव ने मुलाकात की। चावड़ा को जानकारी दी गई कि संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती समीप 17 फरवरी को आ रही है और मालवा मिल चौराहा पर बने गेट पर रंगरोगन और लाइटिंग करवाई जाए और संत का नाम गेट पर लिखवाया जाए और कहीं महत्वपूर्ण चौराहा पर संत की प्रतिमा स्थापित की जाए। संत के नाम से प्राधिकरण द्वारा निर्मित मार्केट एवं ाकालोनी का नाम भी रखा जाए। देशी व्यायामशाला को प्राधिकरण गोद लें, इन सब मुद्दों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि निर्माण प्राधिकरण ने करवाया, लेकिन रखरखाव नगर निगम कर रहा है जो ठीक से रखरखाव नहीं कर रहा है एवं गेट पर जो नाम लिखा है। उस पर सिर्फ संत रविदास लिखा हुआ है, जबकि संत शिरोमणि महाराज नाम होना चाहिए। नाम अधूरा और गलत लिखा होने से दलित समाज अपमानित महसूस कर रहा है इसलिए जयंति के पूर्व नाम पूर्ण किया जाए और रंग रोगन कर लाइटिंग लगाई जाए। जहां समाज के लोग ज्यादा रहते हैं वहां मूर्ति भी स्थापित की जाए।
इंदौर
मालवा मिल स्थित गेट पर रंग रौंगन कराने की मांग, आईडीए अध्यक्ष से मिले कुरील सूर्यवंशी कुरील समाज के लोग
- 14 Feb 2022