इंदौर। विगत 8 वर्षों से इन्दौर से माँ वैष्णो देवी यात्रा न्यूनतम शुल्क 551/- रूपये में नेहरू नगर रोड़ नम्बर 9 से प्रात बजे प्रस्थान कर रेल्वे स्टेशन तक शोभायात्रा के रूप में निकाली गई । भक्त मण्डल 11 दिवसीय यात्रा हरिद्वार, ऋषिकेश, हिमाचल पदेश यात्रा का न्यूनतम शुल्क लिया गया है । इस यात्रा में इन्दौर के गरीब, निर्धन मजदूर वर्ग परिवार को ही कम शुल्क में दर्शन लाभ दिलाया जा रहा है । आयोजक- माँ वैष्णो देवी भक्त मंडल के पं. धर्मेन्द्र जोशी एवं महेश पालीवाल, राजू शर्मा, सचिन नरवरिया, जीतू कुशवाह, हिमांशु नाडकर्णी ने जानकारी दी ।
इंदौर
माँ वैष्णों देवी यात्रा के पहले निकली शोभायात्रा
- 09 Feb 2022