Highlights

खेल

मुश्फिकुर नहीं हुए आउट- बांग्लादेश को भारत पर दिलाई पहली T20 जीत

  • 04 Nov 2019

नई दिल्ली
बांग्लादेश की टीम ने टी20 इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को शिकस्त दी। भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने यहां 7 विकेट जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है। मेहमान टीम की इस जीत के हीरो उसके विकेटकीपर बल्लेबाजमुश्फिकुर रहीम रहे, जिन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 60 (4x8, 6x1) शामिल था। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे मुश्फिकुर भाग्यशाली भी रहे जिन्हें इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो जीवनदान भी मिले। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि उनसे मुश्फिकुर के खिलाफ वहां गलती हो गई।

इन दो जीवनदान में से एक था, क्रुणाल पंड्या द्वारा उनका आसान सा कैच टपकाना, जबकि दूसरा था मुश्फिकुर का LBW का चांस। और दोनों ही बार मुश्फिकुर के सामने जो गेंदबाज थे वह थे युजवेंद्र चहल। अपनी पारी की शुरुआत में ही मुश्फिकुर रहीम चहल की गेंद पर LBW आउट थे। लेकिन अंपायर ने चहल की इस अपील को अनसुना कर दिया। हालांकि भारतीय टीम चाहती तो वह यहां DRS मांग सकती थी। लेकिन गेंद मुश्फिकुर के पैड से टकराकर लेग साइड में गई, जहां कोई फील्डर तैनात नहीं था। मौके का फायदा उठाकर रहीम रन दौड़ पड़े थे और यह देखकर विकेटकीपर ऋषभ पंत अपील छोड़ बॉल की ओर दौड़ गए।