Highlights

इंदौर

मास्क नहीं पहनना महंगा पड़ा, हो गई चालानी कार्रवाई

  • 10 Jul 2021

इंदौर। नगर निगम ने बाजारों और भीड़भरे इलाकों में मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई और प्रभावी ढंग से शुरू कर दी है। सघन क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वालों, मास्क ठीक से नहीं पहनने वालों और दूसरों से शारीरिक दूरी नहीं बनाने वालों के चालान (स्पाट फाइन) बनाए जा रहे हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जाए, साथ ही नागरिकों को इसके लिए लगातार समझाइश दी जाए।
बाजारों में कई लोग अभी बिना मास्क लगाए या मास्क लापरवाही तरीके से पहने हुए देखे जा सकते हैं। आयुक्त ने सभी सहायक राजस्व अधिकारियों (एआरओ) को ऐसी लापरवाही करने वालों पर स्पाट फाइन करने के निर्देेश दिए हैं। अब निगम की टीमें मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों और चौराहों के अलावा राजवाड़ा, खजूरी बाजार, आड़ा बाजार, सराफा बाजार, शकर बाजार, शीतलामाता बाजार, मारोठिया बाजार, बोहरा बाजार, बर्तन बाजार, मालवा मिल क्षेत्र, पाटनीपुरा रोड, सिंधी कालोनी, फूटी कोठी चौराहा, महू नाका चौराहा, सपना- संगीता रोड, विजय नगर चौराहा, बापट चौराहा, छावनी, नौलखा चौराहा और भंवरकुआं चौराहा आदि स्थानों पर सतर्क रहते हुए कार्रवाई कर रही है।
गुरुवार को भी इन क्षेत्रों में स्पाट फाइन बनाए गए और शुक्रवार को भी कार्रवाई की गई। आयुक्त ने अभियान लगातार चलाने को कहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें और सभी नियम मानें। उन्होंने कहा कि निगम चालानी कार्रवाई केवल लोगों से दंड वसूलने के लिए नहीं कर रहा है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बनाए रखना है।