Highlights

इंदौर

मास्क नहीं लगाया तो कट गया चालान

  • 09 Jul 2021

इंदौर। कोरोना अनलॉक के बाद निगम की टीम ने चालान की कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को राजबाड़ा क्षेत्र में अभियान चलाकर 900 से ज्यादा लोगों के चालान बनाने के बाद गुरुवार को भी यह अभियान जारी रहा। अभियान के दायरे को बढ़ाते हुए निगमकर्मी शहर के सभी बड़े बाजार और मार्गों पर कार्यवाही के लिए पहुंचे। लोगों को अनाउंसमेंट कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने समझाइश देने के साथ ही उन पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को लगातार मास्क लगाने और सही तरह से लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातार समझाइश दी जा रही है। लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ये बाजार में या तो बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। या फिर मास्क लगाया भी है तो उसे ठीक ढंग से नहीं, नाक के नीचे लटका लेते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इसी बात को ध्यान में रखकर ऐसे लोगों पर स्पॉट फाइन लगाने का निर्णय लिया गया है।
निगम के सभी सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने, या फिर मास्क ठीक से नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई करें। गुरुवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई।
यहां पर की गई चालानी कार्यवाही
शहर के मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों, चैराहों, जिनमें राजबाडा, खजूरी बाजार, आडा बाजार, सराफा बाजर, शक्कर बाजार, शीतलामाता बाजार, मारोठिया, बोहरा बाजार, बर्तन बाजार, मालवा मिल चैराहा, पाटनीपुरा रोड, फूटी कोठी चौराहा, महूनाका चैराहा, सिंधी कॉलोनी, सपना संगीता, विजय नगर चैराहा, बापट चैराहा, छावनी, नवलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा।