इंदौर। इंदौर से दूसरे शहरों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मास्क लगाना और कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी है। कोरोना महामारी के ओमिक्रोन वायरस की लहर की आशंका के चलते प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने की सतर्कता और जागरूकता के खातिर यह कदम उठाया गया है। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में सभी यात्री वैक्सीनेशन करवाएं। मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें ताकि जान की हिफाजत रखी जा सके।
इंदौर नगर निगम व जिला प्रशासन ने भी लोगों से वैक्सीनेशन का डबल डज्ञेज जल्दी से जल्दी लगवाकर कोरोना महामारी से अपनी हिफाजत करें। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। बार-बार हाथ धोकर कीटाणु मुक्त रहें।
इंदौर
मास्क नहीं लगाया तो बसों में नहीं बैठाएंगे, 500 रुपए दंड भी, कोरोना वैक्सीन का प्रमाण पत्र भी देखेंगे
- 02 Dec 2021