इंदौर। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर तीन में एक कंपनी में कल बड़ी आग लगई। इस कंपनी में संक्रमण से बचाव के लिए सर्जिकल मास्क और एन-95 मास्क बनाए जा रहे थे। फैक्ट्री में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
सेक्टर तीन की मोहिनी हेल्थ एंड हाइजिन लिमिटेड कंपनी में सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे शार्ट सर्किट के कारण उठी छोटी से चिंगारी से आग लग गई। कंपनी में कार्य करने वाले कुछ कर्मचारियों ने आग देखी तो तुरंत कंपनी में मौजूद संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग फैलती चली गई और थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारियों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
इसके बाद सबसे पहले कंपनी में काम कर रहे सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकला गया। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन अंदर जमा काटन के कारण आग लगातार भभक रही थी। आग को बुझाने के लिए चार दमकल वाहन पहुंचे थे, लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि इंदौर, महू और पीथमपुर की महिंद्रा टू ह्वीलर, आयशर व फोर्स मोटर से भी दमकल वाहन बुलाए गए। इसके अलावा नगर पालिका और निजी सप्लायरों से भी पानी के टैंकर बुलाए गए। इस दौरान आसपास की दूसरी फैक्ट्रियों ने भी संसाधन भेजे। करीब दस दमकल वाहनों और पचास टैंकर पानी के उपयोग के बाद भी आग नहीं बुझाई जा सकी।
आग से कंपनी का शेड पूरी तरह जल गया। इसके अलावा अंदर रखी मशीनें और कच्चा माल भी जल गया। कंपनी मालिक सर्वप्रिय बंसल व उनके बेटे अविनाश बंसल भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने जल्द से जल्द कर्मचारियों को बाहर निकलवाया। बंसल के मुताबिक अंदर से सभी कर्मचारी बाहर निकाल लिए गए थे। आग में करोड़ों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। हालांकि नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं किया गया है। आग की खबर मिलने के बाद धार एसडीएम दिव्या पटेल, सीएसपी टीएस बघेल, थाना प्रभारी तारेश सोनी, तहसीलदार विनोद राठौड़, नायब तहसीलदार अंजली गुप्ता आदि कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इंदौर में दमकल विभाग के एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि आग विकराल थी। हवा के कारण आग फैल रही थी। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।
इंदौर
मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
- 25 May 2021