Highlights

दिल्ली

मासूम की खुले ड्रेन में गिरने से मौत, 3 दिन बाद मिली लाश

  • 28 Oct 2024

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक और मासूम की खुले ड्रेन में गिरने से मौत हो गई है। यह हादसा 23 अक्टूबर को हुआ था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे सीसीटीवी फुटेज से मामले को सुलझाने में मदद मिली। बच्चे की लाश रविवार को मुस्तफाबाद इलाके में खुले ड्रेन से बरामद कर ली गई। पीड़ित परिजनों ने गोकल पुरी थाने में बच्चे के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की तब जाकर घटना की वजह सामने आई।
पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर को इंदिरा विहार के चमन पार्क इलाके के एक निवासी ने गोकल पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। फिर बच्चे की तलाश के लिए टीमें गठित की गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बच्चा 23 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे लापता हुआ था। फिर पुलिस टीमों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच टीम ने लोनी और गाजियाबाद के नजदीकी पुलिस थानों को भी सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 23 अक्टूबर को शाम 5.23 बजे घर से निकलने के बाद बच्चा इलाके में घूम रहा था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के छानबीन का दायरा बढ़ाया गया। रविवार को दिल्ली के मुस्तफाबाद के बाबू नगर स्थित राजधानी पब्लिक स्कूल के पास शिव विहार तिराहा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
इस फुटेज में 23 अक्टूबर की शाम करीब 5.50 बजे फुटपाथ पर चल रहा एक बच्चा खुले ड्रेन में गिरता नजर आया। इसके बाद पुलिस की टीम लड़के के परिवार के साथ मौके पर पहुंची। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद 6 फीट गहरे ड्रेनेज से तलाशी के बाद लड़के की लाश निकाली गई। अधिकारी ने बताया बताया कि ड्रेनेज स्लैब से ढका हुआ है, लेकिन कुछ जगहों पर एक-दो स्लैब गायब हैं। लड़का जिस जगह पर गिरा, वहां दो स्लैब गायब थे। बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान