Highlights

इंदौर

मासूम को सांप ने काटा, परिजन समझ पाते तब हो चुकी थी देर

  • 05 Aug 2023

एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
इंदौर। पांच साल के मासूम बालक को सांप ने काट लिया, लेकिन उसे इसका अहसास नहीं हुआ। बच्चे के पास सांप देख पिता ने सांप को मार दिया। बच्चे से पूछा तो उसने कहा कि कुछ नहीं हुआ। इस पर बच्चे को सुलाकर परिजन भी सो गए। सुबह बच्चे की तबियत बिगडऩे पर उन्हें समझ आया कि रात में सांप ने काटा है तो उसे तत्काल अस्पताल ले गए, वहां से एमवाय अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया।
शाजापुर जिले के शुजालपुर के कनाडिया गांव के निवासी अर्जुन गोस्वामी के पांच साल के बेटे अंकुर को सर्पदंश के चलते इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया था, जहां बच्चे की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। खेती-किसानी का काम करने वाले अर्जुन ने बताया, अंकुर मेरे पास ही बिस्तर पर सो रहा था। गुरुवार सुबह करीब चार बजे उठकर मैं बाथरूम गया। लौटकर लाइट चालू की तो बेटे अंकुर के बिस्तर पर सांप दिखाई दिया। मैंने तुरंत लाठी उठाई और सांप को उठाकर एक तरफ पटक दिया। डंडे से उसे मार दिया। इस दौरान पत्नी आशा देवी, 12 साल की बेटी और अंकुर भी जाग गए। अंकुर सामान्य दिखाई दिया। उससे पूछा कि सांप ने काटा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद अंकुर को साथ में लेकर सो गए। सुबह करीब 7 बजे उठे देखा कि अंकुर के मुंह से झाग निकल रहा है। अंकुर को देवास के निजी अस्पताल लेकर आए। यहां से एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। यहा बच्चे का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों की टीम ने उसके शरीर में फैले जहर को निकाला। जहर का असर खत्म करने के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन भी दिए गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।