इंदौर। 4 साल पहले सदर बाजार थाना क्षेत्र से एक मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 20 साल का कठोर कारावास और ढाई हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर 2019 को पीडि़ता के पिता ने सदर बाजार थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सुबह काम पर जाने के वक्त उसे उसकी 7 वर्षीय बेटी नहीं दिखी। उसने उसे आसपास तलाशा लेकिन वहां नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। पीडि़ता के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए इसमें आरोपी संतोष पिता नन्हे पटेल निवासी रायसेन बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए नजर आया। जांच के दौरान पुलिस बच्ची के पास पहुंची द्य उसने पुलिस को बताया कि आरोपी संतोष उसे यहां के कर अपने साथ ले गया था कि उसे उसकी मां ने बुलाया है। बाद में संतोष ने उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी संतोष के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। प्रकरण में फैसला सुनाते हुए विशेष न्यायधीश ने आरोपी संतोष को 20 साल का कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुशीला राठौर ने पैरवी की। न्यायालय ने बालिका को पीडि़ता प्रति कर की राशि के रूप में 80 हजार रुपए दिलाए जाने की अनुशंसा की है।
इंदौर
मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास
- 11 May 2023