Highlights

मनोरंजन

मिस यूएसए 2019 चेस्ली क्रिस्ट के निधन, हरनाज़ संधू बोली- विश्वास नहीं हो रह

  • 01 Feb 2022

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मिस यूएसए 2019 चेस्ली क्रिस्ट के साथ अपनी तस्वीर वाला एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, "यह दिल तोड़ने वाली खबर है, विश्वास नहीं हो रहा। आप हमेशा से कई लोगों के लिए प्रेरणा थीं।" चेस्ली रविवार को न्यूयॉर्क सिटी में मृत मिली थीं।