Highlights

खेल

मैं सिर्फ इसलिए संन्यास नहीं लूंगा क्योंकि लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं: साहा

  • 12 Feb 2022

हाल में पश्चिम बंगाल रणजी टीम से बाहर होने वाले ऋद्धिमान साहा ने कहा है, "मैं सिर्फ इसलिए संन्यास नहीं लूंगा...क्योंकि लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं।" बकौल साहा, "अगर टीम को मेरा प्रदर्शन पसंद नहीं आता है...और मुझे ड्रॉप कर देते हैं...तो मैं इसे स्वीकार कर सकता हूं...लेकिन लोग अगर मेरे साथ ज़बरदस्ती करेंगे...तो मैं नहीं जाऊंगा।"