इंदौर। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर 1 से 4 के बीच मौसम में भारी बदलाव एवं आंधी, बारिश, ओले गिरने व बादलों का गडग़ड़ाहट रही। इसी दौरान पवर ट्रांसमिशन कंपनी की नागदा - इन्दौर 400 केवी अति उच्च दाब बिजली लाइन का तार भी महू रोड पर 33 केवी लाइन पर गिरने से राऊ क्षेत्र की बिजली वितरण व्यवस्था प्रभावित हुई।
इसी के साथ बादलों की गडग़ड़ाहट, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं के समय खंडवा रोड स्थित 132 साउथ जोन एवं पीथमपुर - राऊ लाइन का विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहा। इससे इंदौर के दक्षिण क्षेत्र और मध्य क्षेत्र में बिजली प्रदाय 1 से लेकर 2 घंटे तक बाधित रहा। पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने वर्षा के बावजूद 1-2 घंटे में व्यवस्था ठीक की। मौसमी कारणों शहर के अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय फीडर 3-4 जगह फाल्ट हुए, जिन्हें आधा से 1 घंटे के भीतर ही सुधारकर विद्युत प्रवाह सामान्य किया गया। वहीं लगभग 10 स्थानों के ग्रिड सुरक्षात्मक कारणों से 10 से 20 मिनट बंद रखे गए। बिजली वितरण कंपनी ने मौसम प्रतिकूल होने पर धैर्य बनाए रखने , लाइनों, ट्रांसफार्मरों, पोल से पर्याप्त दूरी की अपील की हैं।
इंदौर
मौसमी कारणों से बिजली वितरण आंशिक प्रभावित रहा
- 01 May 2023