Highlights

दिल्ली

मौसम विभाग की चेतावनी - नए साल से पहले बढ़ेगा सर्दी का सितम

  • 26 Dec 2022

नई दिल्ली. दिल्ली समेत उत्‍तर भारत के अधिकांश राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने आज (सोमवार), 26 दिसंबर को भी दिल्‍ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में में ठंडी हवाएं चलने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है. नए साल पर सर्दी का सितम और बढ़ने के आसार हैं. 
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है. दिल्ली में कई हिस्सों में सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह के समय अलाव जलाते नजर आए. राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एकदम से बड़ी गिरावट दर्ज की गई और दिल्ली में न्यूनतम पारा तीन डिग्री तक पहुंच गया. जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है. दिल्ली के आयानगर में आज सुबह न्यूनतम तापमान  4.0°C दर्ज किया जबकि सफदरजंग में 5.0°C और पालम में 6.5°C रिकॉर्ड किया गया. 
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी खराब कैटेगरी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. 
साभार आज तक