अभिनेत्री ज़रीन खान ने कहा है कि वह अभिनेता सलमान खान की शुक्रगुज़ार हैं क्योंकि अगर सलमान नहीं होते तो वह कभी बॉलीवुड में नहीं आ पातीं। हालांकि उन्होंने कहा, "मैं सलमान के लिए बोझ नहीं बन सकती जिसे वह ढोते रहें…बहुत लोग...सोचते हैं कि...मैं जो भी काम करती हूं, वह उनके ज़रिए होता है जबकि यह सच नहीं है।"
मनोरंजन
मैं सलमान के लिए बोझ नहीं बन सकती : ज़रीन खान
- 21 Jan 2022