Highlights

इंदौर

मुँह के कैंसर की सफल सर्जरी कर बचायी मरीज की जान

  • 07 Mar 2022

डॉक्टरों ने अपने प्रयासों से कैंसर जैसी बीमरी को हराकर जीने की प्रबल इच्छा शक्ति जगा दी
इंदौर। कैंसर जिसका नाम सुनते ही हताशा, तकलीफ का मंजर जहन में आ जाता है, मुँह के कैंसर की सफल सर्जरी कर मरीज की बचायी जान की ऐसी ही कहानी सामने आई जिसमें उसे लगातार शारीरिक पीड़ा थी। लेकिन शहर के डॉक्टरों ने अपने प्रयासों से कैंसर जैसी बीमरी को हराकर जीने की प्रबल इच्छा शक्ति जगा दी, यही नहीं बल्कि मरीज का सफल ऑपरेशन कर अब पटेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। पटेल हॉस्पिटल में डॉक्टर विनोद धाकड़ ने ओरल कैंसर मरीज का बेहद जटिल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया गया है। पटेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के 4 डॉक्टरों ने लगातार साढ़े सात घंटे तक आपरेशन किया। सबसे पहले उसके जबड़े के नीचे जमे हुए व्हाइट पैचेज को निकाला गया। इसके बाद गर्दन तक फैले कैंसर का ऑपरेशन किया गया। मुंह मे ज्यादा घाव हो गया था, कमांडो सर्जरी से ट्यूमर निकाला गया। पटेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. रिजवान पटेल ने बताया 50 वर्षीय युवक की बायोप्सी करने के बाद पता चला कि मुंह मे ट्यूमर है। तंबाकू सेवन की वजह से ओरल कैंसर हो गया। इसका पता चलने तक मरीज चौथी स्टेज में पहुंच गया था। कैंसर मुंह के साथ ही गर्दन तक पहुंच गया। जीभ भी प्रभावित हो गयी थी जिससे जबान में छाले हो गए और वह ठीक नहीं हो पा रहे थे। पूरा मुंह नहीं खुलने की वजह से  खाने,पीने,निगलने में भी बेहद परेशानी थी। सफल सर्जरी के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। सर्जरी के बाद मरीज का मुंह सही ढंग से खुल रहा है। वह पूरी तरह खतरे से बाहर है और बातचीत भी करने लगा है। मरीज की अस्पताल से छुट्टी के वक़्त वह भावुक हो गया और घर जाते-जाते पटेल हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ और डॉक्टर विनोद धाकड़ की पूरी टीम को बहुत दुआएं दी।