हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में वांछित भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका जेल में बंद है। इधर मिस्ट्री गर्ल के नाम से मशहूर और चोकसी की गर्लफ्रेंड बारबरा जाबरिका ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। जाबरिका ने मेहुल को अगवा करने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि अपहरण करने का तो कोई मतलब ही नहीं बनता है। वह रिश्ते बनाने के लिए होटल बुक, फ्लाइट का टिकट कराने का अक्सर ऑफर करता था, लेकिन उसके सारे प्रस्ताव को मैंने ठुकरा दिया था।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड बारबरा जाबरिका ने कहा कि किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। अपहरण का कोई मतलब ही नहीं है। बारबरा के मुताबिक, जो लोग जॉली हार्बर क्षेत्र को जानते हैं, उनके लिए सबसे सुरक्षित स्थान, यहां से किसी का अपहरण करना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है। बारबरा ने कहा कि उसे मेहुल की संपत्ति या रुपये में कोई दिलचस्पी नहीं है।
credit- अमर उजाला
देश / विदेश
मेहुल ने रिश्ते बनाने के लिए होटल बुकिंग से लेकर फ्लाइट टिकट तक का दिया था ऑफर -मिस्ट्री गर्ल बारबरा
- 09 Jun 2021