Highlights

इंदौर

मुँहबोले भाई बहन ने जहर खाकर दे दी जान, दोस्तों ने बताया पांच सालों से प्रेम प्रसंग था

  • 07 Sep 2021

इन्दौर। मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर का है ,जहाँ एक युवती और उसके मुहँ बोले भाई ने जहर खाकर जान दे दी।दोनो रात में खाना खाने के बाद टहलने का कहकर गए थे।
परिवार वालों ने बताया कि दोनो परिवार अड़ोस-पड़ोस में रहते हैं,दोनो ही परिवार में अच्छा मेलजोल है तथा मृतक कृतिका गर्ग और पड़ोसी मृतक सौरभ चान्द्ना के बीच भाई बहन का रिश्ता है कृतिका सौरभ को पिछ्ले आठ वर्षो से राखी बांधती थीं।दोनो ने खाना खाकर टहलने जाने की बात कही और वहाँ से जाकर जहर खा लिया,जब दोनो वापिस आये तो दोनो की हालत बिगड़ी हुई थी।तब युवती के परिवार वाले उसे निजी अस्पताल लेकर गए जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।युवक को भी उसके परिजन उपचार हेतू अस्पताल ले गये जहाँ सोमवार की सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी विजयनगर तहजीब  काजी के अनुसार उन्नीस वर्षीय कृतिका गर्ग और सौरभ मालवीय नगर के रहने वाले थे,दोनो घर से टहलने जाने का कहकर निकले थे और बाहर जाकर दोनो ने जहर खा लिया।पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दोनो में बचपन से भाई बहन का रिश्ता था,कृतिका और उसकी बहने आठ वर्ष से सौरभ को राखी बांधती हैं वही पूछताछ में दोनो के दोस्तों ने बताया कि दोनो के बीच करीब पांच साल से प्रेम प्रसंग था।परिजनों और दोस्तों के बयानों के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है,पूरी जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।