आपस में मां-बेटे थे तीनों, पुलिस को अंधविश्वास में सुसाइड करने की भी आशंका
सतना। जिले के मैहर में देवी मंदिर के पीछे जंगल में एक साथ मिले तीनों शव की शिनाख्त हो गई है। तीनों शव मां-बेटों के हैं। शवों की पहचान छोटकी साकेत (56) पति शेषमणि साकेत, राजकुमार साकेत और दीपक साकेत पिता शेषमणि साकेत के रूप में हुई है। जो सीधी जिले के रामगढ़ के रहने वाले थे। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि तीनों खाने-कमाने के मकसद से अक्सर मैहर आते थे और कई-कई महीने तक यहां रहते थे। तीनों पूजा-पाठ भी बहुत करते थे।
मृतक महिला छोटकी का पति शेषमणि अस्थमा का मरीज है, इसलिए वह अपने गांव रामगढ़ में ही रहता था। इस बार दोनों बेटे और मां 19 जनवरी को मैहर के लिए निकले थे और फिर लौट कर गांव नहीं गए। वे अक्सर ऐसा करते थे इसलिए घर वालों ने भी पुलिस में कोई गुमशुदगी ये सोचकर दर्ज नहीं कराई कि कुछ दिन बाद वे लौट आएंगे। हालांकि एक बार उन्हें तलाशने वे मैहर जरूर आए थे। लेकिन तब उनके नहीं मिलने को भी ज्यादा संजीदगी से नहीं लिया गया था।
ऐसे हुई तीनों शवों की शिनाख्त-
कंकाल में तब्दील हो चुके शवों की शिनाख्त में महिला के शव के पास मिला सीधी के एक ज्वेलर्स का नाम-पता लिखा पर्स जरिया बना। मैहर पुलिस को यह स्पष्ट हुआ कि मृतक सीधी जिले के रहने वाले हैं।
बाद में मैहर देवी मंदिर के पास प्रसाद की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने भी पुलिस को एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जो मृतकों की तलाश में आए उनके परिजन ने उसे दिया था। पुलिस ने इस नंबर पर सम्पर्क कर मृतकों की फोटो मंगाई तो उसमें तीनों उन्हीं कपड़ों में दिखे जिनमें उनके कंकाल मिले थे। परिजन ने मैहर पहुंचकर इसकी तस्दीक भी कर दी।
मृतकों के शवों से कई अंग गायब भी थे
पुलिस के मुताबिक घर से निकलने के लगभग साढ़े 5 महीने बाद मिले कंकालों से शरीर के कई अंग भी गायब थे। शवों को रात में मॉचुर्री में रखवा दिया गया था। उनका पोस्टमॉर्टम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम से कराया जा रहा है।
पुलिस को अंधविश्वास में जान देने का भी संदेह
मृतकों की शिनाख्त करने आई छोटकी की ननद कुसुमकली साकेत, भतीजे भोला साकेत और पुलिस के मुताबिक मां और दोनों बेटे अक्सर मैहर आ कर महीनों रुकते थे। वे पूजा-पाठ, भक्ति भी बहुत करते थे। ऐसे में यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि मृतकों ने कहीं किसी अंधविश्वास के फेर में पड़ कर तो अपनी जान नहीं दे दी? हालांकि अभी जांच जारी है और पुलिस भी स्पष्ट तौर पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। वह भी प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान कर तफ्तीश कर रही है।
राज्य
मैहर में देवी मंदिर के पीछे मिले कंकालों की शिनाख्त
- 18 Jun 2024