Highlights

इंदौर

मई और जून में नहीं चलेगी दुबई फ्लाइट

  • 13 Apr 2022

इंदौर। इंदौर से दुबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों को मई और जून में दुबई की सीधी फ्लाइट की सुविधा नहीं मिल पाएगी। एयर इंडिया ने 2 मई से 27 जून के बीच की उड़ानों को निरस्त करते हुए इनकी बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट को करीब डेढ़ माह के लिए बंद किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया द्वारा इंदौर से सेंट्रल इंडिया की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान के रूप में दुबई फ्लाइट का संचालन किया जाता है। लॉकडाउन के बाद 1 सितंबर से कंपनी ने सप्ताह में एक दिन बुधवार को इस फ्लाइट का संचालन शुरू किया था। वहीं 28 मार्च से इसके समय में बदलाव किया गया है, जिसके तहत यह फ्लाइट अब सोमवार को इंदौर से जाती है और शनिवार को वापस आती है। इस फ्लाइट को शुरूआत से ही यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता रहा है, लेकिन अब कंपनी ने बिना पूर्व सूचना के इस फ्लाइट को 2 मई के बाद से बंद कर दिया है। इसके बाद दोबारा इसे 27 जून से शुरू किया जा रहा है।
सात हफ्तों तक बंद रहेगी दुबई उड़ान
एयर इंडिया के सिस्टम पर इस फ्लाइट की आखिरी बुकिंग 2 मई को दिखाई जा रही है। इसके बाद 27 जून से दोबारा बुकिंग नजर आ रही है। इस तरह सात सप्ताह तक हर सोमवार को जाने और शनिवार को आने वाली उड़ानें सिस्टम से गायब हैं। वहीं वापसी में आखिरी फ्लाइट 7 मई को उपलब्ध है और इसके बाद 25 जून को फ्लाइट की बुकिंग नजर आ रही है, यानी दुबई से इंदौर की फ्लाइट छह सप्ताह तक बंद रहेगी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि कंपनी ने इस फ्लाइट की बुकिंग को मई की शुरूआत से जून के आखिर तक के लिए हटा दिया है। इसके कारण इस दौरान यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इस संबंध में एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी मुख्यालय ने ऑपरेशनल कारणों के आधार पर इस फ्लाइट को करीब डेढ़ माह के लिए बंद किया है। इसकी बुकिंग पहले से ही सिस्टम पर नहीं खोली गई थी। अधिकारियों के पास फ्लाइट को बंद किए जाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं है।