इंदौर। क्राइम ब्रांच ने जगजीवनराम नगर स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर छापामार कार्रवाई कर ताशपत्ती का जुआ खेलते हुए 19 जुआरियों को पकड़ा है। इनसे एक लाख 36 हजार 210 रुपए बरामद किए है। इसके साथ ही इनसे 19 मोबाइल, 20 ताशपत्ती की गड्डियां भी बरामद की गई।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआईजी थाना क्षेत्र के जगजीवनराम नगर गली नं 2 मकान नंबर 47 में इकबाल राणा नाम के व्यक्ति द्वारा जुआ संचालित कर खिलाया जा रहा है। छापामार कार्रवाई कर यहां से इकबाल राणा पिता मो.बशीर निवासी जूना पीठा, फखरुद्धिन पिता अशफाक हुसैन निवासी पिंजरा बाखल, अशोक पिता भगवानदास वर्मा निवासी मेघदूत नगर, साजन पिता सुनील सुनेरे निवासी रुस्तम का बगीचा मालवामिल, महेश पिता बालकिशन देवली निवासी पाटनीपुरा, गुड्डू पिता महावीर नायक निवासी न्यू गोरीनगर, रितेश पिता रमेशचंद्र नागर निवासी छोटी भमोरी, सोहन पिता कालूराम सेजवार निवासी दूधिया प्रकाश पहलवान की गली, हर्षित रामलाल अहिरवार निवासी सुखलिया, सुभम पिता मुन्नालाल सुनेरे निवासी रविदास नगर, राजेश शर्मा पिता हरिश शर्मा निवासी सुखलिया, मो.असलम पिता अब्दुल कदीर निवासी जुना पीठा, रितेश पिता चेनाराम निवासी नेहरू नगर, सोनू उर्फ सहनवाज पिता नफीस निवासी गीता नगर, जितेंद्र जाटव पिता नंदकिशोर जाटव निवासी मुसाखेड़ी, राजकुमार पिता किशोरीलाल निवासी देवास नाका फिनिक्स टाउनशिप, राधेश्याम पिता रामगोपाल निवासी गोमा की फेल, दीपक रघुवंशी पिता अमरसिंह रघुवंशी निवासी गरीब नवाज कॉलोनी बांगड़दा और संजय पिता पूरनलाल कश्यप निवासी पाटनीपुरा को पकड़ा गया। इनके कब्जे से नगदी 1,36,210/- रुपए, ताश की 20 गड्डी, 19 मोबाइल, 21 नाल के टोकन बरामद किए हैं। इनके खिलाफ एमआईजी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
इंदौर
मकान की तीसरी मंजिल पर चल रहा था जुआ, 19 जुआरी धराए, 1 लाख 36 हजार नकद, 19 मोबाइल, 20 ताशपत्ती की गड्डी जब्त
- 24 Mar 2022