Highlights

इंदौर

मकान तो तोड़ लेंगे लेकिन रोड जल्दी चौड़ा हो, एमजी रोड़ के लिए लोग तोडफ़ोड़ करने में जुटे

  • 28 Aug 2021

इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा के बीच व्यापारियों का कहना है कि वे अपने मकान तो तोड़ देंगे। पीछे कर लेंगे लेकिन सड़क का काम फटाफट पूरा किया जाना चाहिए। वरना उनके धंधे चौपट हो जाएंगे।  महात्मा गांधी मार्ग के व्यापारी राजेश राठौर, राम अजमेरा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को अब तक तो सड़क बनाने के लिए नया ठेकेदार नहीं मिला है। नए टेंडर बुलाकर ठेके की प्रक्रिया जल्दी पूरी करना चाहिए। धर्मस्थल तो दर्जनभर हैं उन्हें हटाने में किसी भी तरह की बाधा नहीं आना चाहिए। इन्हें सबसे पहले विस्थापन दिया जाना चाहिए ताकि सड़क जल्द से जल्द बन सके।
अभी बड़ा गणपति से लेकर टोरी कार्नर तक के लोग भी अपने मकान तोड रहे हैं। उनमें भी कई ने तो मकान पर एक कुदाली नहीं चलाई है। एक सितंबर के पहले ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी देकर मकान तुड़वाना शुरू करवाना चाहिए। बुलडोजर व डंपरों से मलबा उठाने का काम जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए। मल्हारगंज थाना व आसपास की गुमटियों को तो अभी से हटाया जाना चाहिए वरना सड़क चौडी करने में देरी होगी।
सरवटे-गंगवाल जैसा ना हो हाल
सरवटे टू गंगवाल सड़क के लिए करीब 5 साल से अधिक समय से काम जारी है। हाथीपाला चौराहे से लेकर चंद्रभागा तक की सड़क इन 5 सालों में नहीं बन पाई है इसका कारण राजनैतिक संरक्षण के चलते नेताओं के मकान बचाना है। जो भी विधायक यहां बने उन्होने अपने संरक्षित नेताओं के मकान टूटने से बचाने के लिए कई बार काम को प्रभावित किया इसलिए अब खुद निगम इस रोड़ में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जबकि लोगों ने सेंटरलाइन के हिसाब से अपने मकान तीन साल पहले ही तोड़ दिए लेकिन सड़क के ठिकाने नहीं है।