इंदौर। मकान बेचने को लेकर हुए विवाद में प्रापर्टी ब्रोकर ने मकान मालिक युवक पर जाानलेवा हमला करते हुए उसके पेट में चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बचाने आए भाई पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। पुलिस हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि प्राणघातक हमले की घटना पीपल्या कुमार कांकड में कालका माता मंदिर के पास हुई। गंभीर रूप से घायल युवक का नाम जितेंद्र पिता रमेश धाकड़ (30) निवासी निपानिया है। हमले में इसका भाई संतोष भी घायल हुआ है। पुलिस ने फरियादी जितेंद्र की रिपोर्ट पर आरोपी ब्रोकर आनंद शर्मा निवासी पीपल्या कुमार कांकड के खिलाफ जान लेवा हमले की धारा में केस दर्ज किया है। घायल ने पुलिस को बताया कि मेरे मकान बेचने की बात चल रही थी। उसी समय आरोपी आनंद शर्मा वहां आ गया। वह कहने लगा कि तुमने मुझे निबा बताए तु हारा मकान कैसे बेच दिया। इस पर मैंने कहा कि यह मकान मेरा है मैं किसी को भी बेंचू तुम कौन होते हो रोकने वाले। इसी बात को लेकर आरोपी आनंद शर्मा ने गालियां दी। उसे जब गाली देने से मना किया तो उसने अपनी पेंट की जेब से चाकू निकाला और जान से मारने की नीयत से मेरे पेट,हाथ और माथे पर वार कर दिए। मुझे चोट लगकर खून निकलने लगा। मैंने शोर मचाया तो मेरा भाई संतोष धाकड़ और पड़ोसी निर्मल धाकड़ बीच बचाव करने पहुंचे उसी दौरान भाई संतोष पर भी आरोपी ने हमला किया जिससे उससे भी चोट आई। पुलिस ने बताया कि घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया गया आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।
इंदौर
मकान मालिक पर जानलेवा हमला
- 09 Jan 2024