Highlights

इंदौर

मकान मलिक बुजुर्ग महिला से  किरायेदार करता है मारपीट, सालों से जमाये बैठा मकान पर कब्ज़ा

  • 11 Sep 2021

दर-दर न्याय के लिये भटक रही बुजुर्ग महिला, पुलिस-प्रशासन भी नहीं दे रहा साथ
इन्दौर। विजय नगर थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला, किराएदार की दादागिरी से त्रस्त होकर लगा रही है। पुलिस प्रशासन के चक्कर। बुजुर्ग महिला के पति द्वारा मेहनत से बनाई गई दुकान और मकान पर किरायेदार जबरन कब्जा जमाये बैठा है। बुजुर्ग महिला मकान मालिक के बेटे ने बताया किरायेदार ने मकान और दुकान पर कब्जा तो किया है। दुकान, मकान खाली करने की बात पर बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटता भी है।          बुजुर्ग महिला अपने ही मकान और दुकान पर किराएदार द्वारा किए गए कब्जे को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को  मजबूर है। पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित 79 सुमन नगर रहने वाले पीड़ित परिवार का है। बुजुर्ग महिला और उनके बेटे द्वारा इंदौर डीआईजी और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है कि किराएदार द्वारा दुकान और मकान पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। मकान मालिक सतीश प्रधान ने बताया कि मेरे पिताजी के स्वर्गवास से पहले घर में बनी दुकान अपने मित्र को किराए पर दी गई थी। पिता की मृत्यु होने के बाद से ही  किराया भी नहीं दे रहा है और मकान और दुकान पर कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी विजय नगर थाना में की गई है लेकिन ना तो थाने वाले  सुनवाई कर रहे है ना ही न्याय मिल पा रहा है। वहीं किराएदार द्वारा मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।  साथ ही मेरी बुजुर्ग मां के साथ किराएदार और उसके लड़कों द्वारा मारपीट की जाती रही है। पीड़ित परिवार उचित कार्यवाही की आशा में आला अधिकारीयो के चक्कर लगाने को मजबूर है। पीड़ित बुजर्ग महिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है।